Spread the love

टोल कर्मियों से टोल मांगने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का हमला, पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ किया केस दर्ज

यह घटना उधम सिंह नगर जनपद के किच्छा स्थित टोल प्लाजा पर शनिवार रात करीब 12 बजे की है, जिसमें बीजेपी कार्यकर्ताओं पर टोल कर्मियों से टोल मांगने पर मारपीट करने का आरोप लगा है। टोल प्रबंधन ने इस मामले में कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है, और पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

टोल प्रबंधक ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने करीब 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। टोल कर्मियों का आरोप है कि तीन-चार गाड़ियां टोल की लाइन नंबर पांच में आ गईं, और उसमें से कुछ लोग उतरकर बेरियर (बूम) को खुद ही हटाने लगे। जब टोल कर्मचारियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद, आरोपियों ने ऑफिस के कैश रूम का दरवाजा तोड़ दिया और कार्यालय में तोड़फोड़ की।

इसके बाद मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज से भी धक्का-मुक्की की गई। पुलिस ने टोल कर्मी की तहरीर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 115(2), 119(2), 324(4), 351(3), और 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच जारी है।

टोल कर्मियों का कहना है कि मारपीट के दौरान कुछ लोग गाड़ी से उतरकर उनकी तरफ बढ़े, जिससे डरकर कर्मचारियों ने अपनी जान बचाने के लिए टोल ऑफिस की ओर भागे। टोल कर्मियों के साथ साथ शिफ्ट इंचार्ज पर भी आरोपियों ने गाली-गलौज की और मारपीट की। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही


Spread the love