Spread the love

घटते वन क्षेत्र को विस्तार देने की मुहिम हेतु ब्लॉक प्रमुख गोबिन्द सिंह दानू ने डीएफओ बागेश्वर के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा मांग पत्र

आकांक्षी विकास खण्ड कपकोट के अन्तर्गत पर्यावरण संरक्षण / जलवायु परिवर्तन को देखते हुए – 130 इन्फ्रेन्ट्री बटालियन टी.ए. – (पर्यावरण ) कुमाँऊ की स्वीकृती हेतु मुख्यमंत्री को डीएफओ बागेश्वर के माध्यम से प्रमुख ने मांग पत्र भेजा !

घटते वन क्षेत्र को विस्तार देने की मुहिम हेतु ब्लॉक प्रमुख गोबिन्द सिंह दानू ने डीएफओ बागेश्वर के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा कि आकांक्षी विकास खण्ड – कपकोट के वन क्षेत्र – ग्लेशियर रैन्ज और वन क्षेत्र कपकोट तथा धरमघर के अन्तर्गत पिछले कुछ वर्षो से वनाग्नि से जंगल के जंगल नष्ट हो रहे है और दुलर्भ औषधीय जडी – बूटी भी विलुप्ति की कगार में आ चुके है । और बनाग्नि के कारण जंगल नष्ट होने से जंगली जानवरो का आतंक आबादी क्षेत्रों में बढ गया है !
प्रमुख ने कहा बढ़ते वायु प्रदुषण , हिमालयी जैव विविधता संरक्षण , एवं जलवायु परिवर्तन तथा मानव वन्य जीव संघर्ष रोकने के लिए कम समय में वन विकसित करने की नई तकनीकी व मानव संसाधन बढाने की आवश्यकता है !
जिसके लिए उन्होंने भूतपूर्व सैनिको व ट्रैरिटोरिएल आर्मी की उत्तराखण्ड में गठित – 130 इन्फ्रेन्द्री बटालियन – टी.ए. (पर्यावरण) कुमाँऊ की एक कम्पनी आकांक्षी विकास खण्ड कपकोट के वन क्षेत्र ग्लेशियर रैन्ज के कर्मी विनायक , शामा विनायक , अथवा वन क्षेत्र – कपकोट के बैडामझेडा – करीमपुर अथवा वन क्षेत्र – धरमघर के अनतर्गत जहाँ वनविभाग की डी श्रेणी की भूमि उपलब्धता हो वहाँ खोलने का मांग पत्र प्रेषित किया !
इस अवसर पर भूतपूर्व सुबेदार श्री कैलाश पन्त , प्रकाश दानू , तारा सिंह , राकेश सिंह आदि थे।


Spread the love