Spread the love

नैनीताल के पहाड़ों में फिर खून, खटियाखाल में बाघ का आतंक: घर के पास घास काट रही महिला की दर्दनाक मौत

नैनीताल। नैनीताल जनपद के पर्वतीय क्षेत्रों में मानव-वन्यजीव संघर्ष लगातार गंभीर होता जा रहा है। ताजा मामला धारी ब्लॉक के खटियाखाल गांव से सामने आया है, जहां बाघ के हमले में 35 वर्षीय महिला गंगा देवी की दर्दनाक मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गंगा देवी अपने घर के समीप घास काट रही थीं। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे बाघ ने अचानक उन पर हमला कर दिया। बाघ महिला को जबड़े में दबोचकर करीब दो किलोमीटर तक घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम और ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद जंगल से महिला का शव बरामद किया गया। इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और शोक का माहौल है।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से बाघ की सक्रियता बनी हुई है, लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। लोगों ने हमलावर बाघ को जल्द से जल्द पकड़ने या क्षेत्र से हटाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

फिलहाल वन विभाग ने प्रभावित क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है। प्रशासन की ओर से मृतक महिला के परिजनों को हरसंभव सहायता और मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया है।


Spread the love