Spread the love

अत्याधुनिक युग का जीता जाता उदाहरण रामगढ़ ब्लॉक का बूथ संख्या 96 (जाजर)

जहा आज भी ले जाना पड़ता है घोड़ो में सामान

चुनाव अधिकारी की भी आ गयी आफत चुनाव सामग्री ले जाने में

जहा एक ओर उत्तराखंड प्रदेश में विकास कि बाते होती है। वही दूसरी तरफ नैनीताल जिले के भीमताल विधानसभा के रामगढ़ ब्लॉक के बूथ संख्या 96 जाजर में आजादी के 77 साल बाद तक अभी भी रोड  नही बन पाई है। चुनाव अधिकारी EVM और चुनाव सामग्री घोड़ो में लेकर जा रहे है। मेन रोड से बूथ संख्या 96 जाजर लगभग साढ़े तीन किलोमीटर है। बूथ संख्या 96 तक EVM एवं अन्य चुनाव सामग्री ले जाने मैं चुनाव टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

संवाददाता मनोज सिंह नेगी रामगढ़


Spread the love