Spread the love

ब्रेकिंग न्यूज़: उत्तराखंड पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, देखें पूरी सूची

DGP, SSP, और DIG स्तर के 16 अधिकारियों के तबादले

देहरादून। उत्तराखंड सरकार के गृह अनुभाग-1 ने आज, 27 अक्टूबर 2025 को राज्य पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए वरिष्ठ आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण और नई तैनाती के आदेश जारी किए हैं।

इस आदेश में पुलिस महानिदेशक (DG) स्तर से लेकर पुलिस अधीक्षक (SP) स्तर तक के कुल 16 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। यह कदम राज्य की कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने तथा प्रशासनिक दक्षता में सुधार लाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

मुख्य हाइलाइट्स (Key Transfers):

  • डीजी पी.के.के. राय को निदेशक, अभियोजन के पद से हटाकर उनकी पुरानी जिम्मेदारी (निदेशक, अभियोजन / महानिरीक्षक, मानवाधिकार और मानसिक स्वास्थ्य) वापस कर दी गई है।
  • श्री अभिनव कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना और सुरक्षा के पद पर तैनात किया गया है।
  • श्री ए.पी. अंशुमान को अपर पुलिस महानिदेशक/निदेशक, अभियोजन एवं सतर्कता के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
  • श्री नीलेश आनंद भरणे (वर्तमान तैनाती पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक एवं अपराध, उत्तराखंड पुलिस शिकायत निवारण प्राधिकरण ) को उनकी वर्तमान जिम्मेदारी के अलावा, निदेशक, विधि विज्ञान प्रयोगशाला, अपराध एवं कानून व्यवस्था व ए.एच.टी.यू. और वी.आर. का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
  • एसएसपी नैनीताल (SSP Nainital) श्री प्रह्लाद नारायण मीणा का भी तबादला कर दिया गया है। उन्हें पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) के पद पर भेजा गया है।
  • श्री लोकेश्वर सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौड़ी गढ़वाल से हटाकर पुलिस अधीक्षक, पौड़ी मुख्यालय भेज दिया गया है।
  • पुलिस अधीक्षक, चमोली (SP Chamoli) श्री सतीश पंवार का भी तबादला कर दिया गया है।

सरकार ने सभी स्थानांतरित/तैनात अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपना कार्यभार ग्रहण करने और इसकी सूचना शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं।


Spread the love