Spread the love

ब्रेकिंग न्यूज़ हादसे में नैनीताल के अधिवक्ता पुत्र की मौत,तीन घायल

दो वाहनों की भिड़ंत में नैनीताल निवासी 24 वर्षीय अवनीश की असमय मृत्यु हो गई

मां नैनीताल के मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की है प्रधानाचार्या

नैनीताल: मल्लीताल कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार, तल्लीताल निवासी 24 वर्षीय अवनीश साह सोमवार शाम अपनी कार से कालाढूंगी से नैनीताल आ रहे थे। अचानक मंगोली के पास शाम लगभग छह बजे जानकारी के अनुसार दूसरी कार से टकरा गयी। नैनीताल से कालाढूंगी जाने वाले मार्ग में कालाढूंगी मार्ग में मंगोली के समीप बैंड पर हुए हादसे में दिल्ली नंबर की हुंडई वैन्यू कार संख्या डी. एल.2 सी.बी. बी.0687 और नैनीताल नंबर की हौंडा अमेज कार संख्या यू.के.04 पी4666 आमने सामने भिड़ गए। हादसे में अवनीश गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें राहगीरों ने सीएचसी कालाढूंगी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने अवनीश को मृत घोषित कर दिया। कालाढूंगी थाना पुलिस की ओर से शव के पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी।

गई। नैनीताल नंबर की कार में सवार तल्लीताल निवासी युवक अवनीश अधिवक्ता अखिलेश के पुत्र हैं और मृतक की मां नैनीताल के मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या हैं। जानकारी के अनुसार, अवनीश ने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी। फिलहाल वह मुजफ्फरनगर में किसी मेडिकल कॉलेज से एमएस की पढ़ाई कर रहे थे।


Spread the love