ट्रक के केबिन में जलती पेट्रोमैक्स बनी मौत का कारण, दम घुटने से दो चालकों की दर्दनाक मौत
Spread the love

ट्रक के केबिन में जलती पेट्रोमैक्स बनी मौत का कारण, दम घुटने से दो चालकों की दर्दनाक मौत

रामनगर।पीरूमदारा क्षेत्र स्थित स्टोन क्रशर में रेत लेने आए उत्तर प्रदेश के संभल जिले के दो लोगों की ट्रक के केबिन में दम घुटने से मौत हो गई। बंद केबिन में पेट्रोमैक्स जलाकर सोना दोनों के लिए जानलेवा साबित हुआ। घटना की जानकारी दोपहर करीब एक बजे तब हुई, जब काफी देर तक ट्रक से कोई हलचल नहीं दिखी।

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान चालक मो. इकरार (35 वर्ष) पुत्र बुंदू और इरफान (30 वर्ष) पुत्र रुस्तम हुसैन, निवासी ग्राम चंदवार की मंडिया, पोस्ट ऑफिस असनोली, जिला संभल (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। दोनों 22 टायरा ट्रक से रामनगर के पीरूमदारा स्थित क्रशर में रेत लेने पहुंचे थे।

बताया गया कि दोनों शुक्रवार रात करीब एक बजे क्रशर पहुंचे थे, लेकिन तकनीकी कारणों से रात में रेत नहीं भरी जा सकी। सुबह करीब पांच बजे ट्रक में रेत भर दी गई। इसके बाद चालक और उसका साथी दिन में जाने के बजाय रात में संभल लौटने का निर्णय लेकर ट्रक के केबिन में ही रुक गए।

ठंड से बचने के लिए उन्होंने ट्रक के केबिन के दरवाजे और शीशे पूरी तरह बंद कर पेट्रोमैक्स जला ली और वहीं सो गए। केबिन पूरी तरह बंद होने के कारण पेट्रोमैक्स से निकलने वाली गैस बाहर नहीं निकल सकी।

पूर्वाह्न करीब 11 बजे एक परिचित ने उन्हें केबिन में सोते देखा, लेकिन गहरी नींद समझकर चला गया। दोपहर एक बजे तक जब दोनों बाहर नहीं आए तो लोगों को शक हुआ। काफी प्रयास के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो शीशा तोड़ा गया, जहां दोनों अचेत अवस्था में मिले।

तत्काल उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी गई।

चौकी प्रभारी वीरेंद्र बिष्ट ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मौत का कारण बंद केबिन में पेट्रोमैक्स की गैस से दम घुटना पाया गया है। मृतक इकरार के परिवार में एक बेटा और तीन बेटियां हैं, जबकि इरफान को ट्रक मालिक का भाई बताया जा रहा है। घटना के बाद मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

 


Spread the love