उपचुनाव आज, उत्तर प्रदेश में 9 तो उत्तराखंड में छह प्रत्याशी मैदान में
यूपी उपचुनाव में 36 लाख से अधिक मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
केदारनाथ में 90 हजार से ज्यादा मतदाता चुनेंगे विधायक
उत्तर प्रदेश की 9 और उत्तराखंड की एक सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान बुधवार सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा यूपी की 9 सीटों पर कुल 90 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनकी किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी। यूपी उपचुनाव में 36 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे
उत्तराखंड केदारनाथ सीट पर कुल 90 हजार मतदाता अपना नया विधायक चुनने के लिए आज मतदान करेंगे। केदारनाथ सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने आशा नौटियाल, कांग्रेस ने मनोज रावत और उत्तराखंड क्रांति दल ने डा. आशुतोष भंडारी को मैदान में उतारा है। तीन अन्य उम्मीदवार आरपी सिंह, त्रिभुवन सिंह चौहान और प्रदीप रोशन रुड़िया निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।
यूपी में जिन सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी उसमे गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी, अम्बेकडरनगर की कटेहरी, मैनपुरी की करहल, प्रयागराज की फूलपुर और मिर्जापुर की मझवी सीट शामिल है।