कैन्टर ने मारी जोरदार टक्कर, एक युवक की मौत — दूसरा गंभीर घायल, चालक फरार
हल्द्वानी/कालाढूंगी। चकलूवा चौधरी गेट के पास देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया गया। टक्कर मारने वाला कैन्टर चालक मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही रात्रि अधिकारी अपर उप निरीक्षक तनवीर आलम और कांस्टेबल 634 मनोज द्विवेदी तुरंत मौके पर पहुंचे।
मिली जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक चकलूवा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान चौधरी गेट के पास कालाढूंगी से हल्द्वानी की ओर आ रहे एक कैन्टर (संख्या UP 22 BT 2515) ने सामने से गलत दिशा में आकर मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद कैन्टर चालक वाहन सहित फरार हो गया।
टक्कर में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत सीएचसी कालाढूंगी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने 32 वर्षीय लोकेश, निवासी चकलूवा हाइड्रिल क्षेत्र, को मृत घोषित कर दिया।
दूसरा घायल सुनील कुमार, उम्र लगभग 27 वर्ष, गंभीर चोटों के कारण प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस से उच्च उपचार हेतु सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने फरार कैन्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है और वाहन नंबर के आधार पर कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है।
