सचिन पलड़िया मूल रूप से ग्राम सभा पिन्नौरा ट्यूना गांव, छोटा कैलाश निवासी हरिश्चंद्र पलड़िया का पुत्र
Spread the love

सीडीएस पास, देश सेवा का सपना… 22 साल के होनहार छात्र ने लगाई फांसी, हल्द्वानी में मचा कोहराम

हल्द्वानी। शहर में शनिवार शाम एक बेहद दुखद और झकझोर देने वाली घटना सामने आई। पढ़ाई में अत्यंत होनहार और देश सेवा का सपना देखने वाले 22 वर्षीय छात्र सचिन पलड़िया ने अज्ञात कारणों के चलते कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस हृदयविदारक घटना से परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक और सन्नाटे का माहौल है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सचिन पलड़िया मूल रूप से ग्राम सभा पिन्नौरा ट्यूना गांव, छोटा कैलाश निवासी हरिश्चंद्र पलड़िया का पुत्र था। वह वर्तमान में हल्द्वानी के छड़ैल क्षेत्र में अपने चाचा के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था। यहीं से उसने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की थी। इसके बाद वह बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में बीए की पढ़ाई के लिए गया था।

परिजनों के अनुसार, सचिन बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी था और देश की सेवा करना उसका सपना था। इसी लक्ष्य के तहत उसने सीडीएस (कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज) की लिखित परीक्षा भी सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की थी। हाईस्कूल परीक्षा में सचिन ने 93.6 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश स्तर पर 23वीं रैंक प्राप्त की थी।

परिजनों ने बताया कि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे सचिन को बरामदे में रखी दराज से स्टूल निकालते हुए देखा गया था। इसके बाद वह अपने कमरे में चला गया। शाम तक जब वह बाहर नहीं निकला तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। दरवाजा अंदर से बंद होने पर जब कुंडा तोड़ा गया, तो सचिन कमरे में रस्सी के फंदे से लटका मिला।

परिजन उसे तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इकलौते जवान बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में बड़ी संख्या में रिश्तेदार और परिचित मौजूद रहे। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।


Spread the love