संविदा लाइनमैन की मौत से सख्त हुए सीएम धामी
मुख्यमंत्री के निर्देश पर उपखंड अधिकारी समेत तीन इंजीनियर निलंबित
पौड़ी: रिखणीखाल ब्लॉक के वड्डाखाल क्षेत्र में बिजली लाइन पर कार्य करते समय संविदा लाइनमैन की करंट लगने से हुई दुखद मृत्यु को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अत्यंत गंभीरता से लिया है। क्षेत्रीय विधायक महंत दलीप सिंह रावत द्वारा इस मामले को उठाए जाने के बाद मुख्यमंत्री ने त्वरित संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी चंद्रमोहन, अवर अभियंता शुभम कुमार और अधिशासी अभियंता विनीत कुमार सक्सेना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई कार्यस्थलों पर सुरक्षा मानकों के पालन को सुनिश्चित करने और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के उद्देश्य से की गई है।
मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट किया कि कार्यस्थल पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्युत कार्यों के दौरान सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कर्मचारियों को सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरण — जैसे हेलमेट, ग्लव्स, सेफ्टी बेल्ट, इन्सुलेटेड औजार आदि — उपलब्ध कराए जाएं।
उन्होंने उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) के उच्चाधिकारियों से भी इस संबंध में जवाब तलब करते हुए पूछा है कि वर्तमान में विभाग के पास कितने सुरक्षा उपकरण उपलब्ध हैं और क्या ये फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों तक प्रभावी रूप से पहुंच भी रहे हैं या नहीं।
मुख्यमंत्री ने कहा, “राज्य सरकार प्रत्येक कर्मचारी की सुरक्षा को सर्वोपरि मानती है। कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी को किसी भी स्थिति में क्षमा नहीं किया जाएगा।”
साथ ही, उन्होंने समस्त विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें और जनहित को सर्वोपरि रखते हुए त्वरित निर्णय व कार्यवाही सुनिश्चित करें। यदि कहीं भी लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
