सीएम धामी पहुंचे स्व. दिवाकर भट्ट के आवास, परिवार को सांत्वना दी
देहरादून। उत्तराखंड के वरिष्ठ राजनीतिक नेता और राज्य आंदोलनकारी स्व. दिवाकर भट्ट के निधन के बाद प्रदेशभर में शोक की लहर बनी हुई है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं उनके परिजनों से मिलने शिवलोक स्थित आवास पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री धामी ने दिवाकर भट्ट के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि भट्ट ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उनकी संघर्षशील सोच व समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत रहेंगे।
सीएम ने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि—
“दिवाकर भट्ट का योगदान प्रदेश हमेशा याद रखेगा। सरकार इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है।”
बताया गया कि 25 नवंबर को उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता दिवाकर भट्ट का निधन हो गया था। उनके निधन की खबर से राजनीतिक और सामाजिक संगठनों में भी गहरा शोक व्याप्त है।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री के पहुंचने पर आवास परिसर में लोगों की भीड़ देखी गई। सीएम ने परिजनों से लंबी बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया और हर संभव सहायता का भरोसा दिया।
