हल्द्वानी में खुला वाणिज्य न्यायालय, वाणिज्य न्यायालय संबंधी कार्यों के लिए अब देहरादून के चक्कर नही लगेंगे।
देवभूमि जन हुंकार समाचार: रामपुर रोड स्थित भट्ट कॉम्प्लेक्स में खुले वाणिज्यिक न्यायालय कुमाऊं डिवीजन हल्द्वानी का उद्घाटन हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल और न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि कुमाऊं मंडल में वाणिज्यिक न्यायालय की स्थापना का लाभ मंडल की जनता तथा अधिवक्ताओं को मिलेगा। इससे पहले कुमाऊं के लोगों और अधिवक्ताओं को अपने वाणिज्य संबंधी कार्यों के लिए देहरादून जाना पड़ता था, लेकिन अब वाणिज्य कोर्ट हल्द्वानी में सभी सुविधाएं उन्हें मिलेंगी। इससे पहले हल्द्वानी बार के सचिव विनीत परिहार ने अधिवक्ताओं की तरफ से तीनो न्यायमूर्तियों को पुष्प गुच्छा देकर स्वागत किया और हल्द्वानी में वाणिज्य न्यायालय की स्थापना होने पर आभार जताया।
इस दौरान रजिस्ट्रार जनरल हाई कोर्ट उत्तराखंड आशीष नैथानी, जिला जज नैनीताल सुजाता सिंह, प्रथम एडीजे कवर अमनिंदर सिंह, द्वितीय एडीजे नीलम रात्रा,डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज ( पॉस्को) नंदन सिंह राणा, एसीजेएम अखिलेश पांडे,एसीजेएम (रेलवे) मनोज कुमार द्विवेदी,सीनियर सिविल जज हल्द्वानी ज्योति बाला,सिविल जज हल्द्वानी सोनिया, ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट हल्द्वानी मोहित महेश,प्रथम अपर सिविल जज गुलिस्ता अंजुम, द्वितीय अपर सिविल जज अलका, द्वितीय जे एम हल्द्वानी विशाल गोयल,कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत,डीआईजी योगेंद्र सिंह रावत, एसएसपी हल्द्वानी प्रह्लाद सिंह मीणा, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम हल्द्वानी पारितोष वर्मा,तहसीलदार हल्द्वानी सचिन कुमार, आदि मौजूद थे।
अधिवक्ता समाज की ओर से बार कौंसिल ऑफ उत्तराखंड के सचिव एम एस कोरंगा,बार के सचिव विनीत परिहार, संयुक्त सचिव योगेश लोहनी,लेखाधिकारी मनीष गोयल,पूर्व अध्यक्ष राम सिंह बसेरा पूर्व अध्यक्ष गोविन्द सिंह बिष्ट वरिष्ठ अधिवक्ता पूरन चंद्र भगत,अब्दुल मतीन,मो० यूसुफ़,घनानंद जोशी, उमेश जोशी, नृपेंद्र रौतेला, सोहन रौतेला,पंकज बिष्ट, विवेक गुप्ता,ललित जोशी,जूबी ख़ानम,ज्योति सिंह,आसिफ, आसिम,आशु जोशी,संजीव भटनागर,उमेश नैनवाल,रोहित पाठक, प्रशान्त भट्ट आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।
