Spread the love

जिला अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने किया जनप्रतिनिधियों का सामूहिक पुतला दहन

बागेश्वर: कवि जोशी जिला महामंत्री संगठन अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस बागेश्वर के नेतृत्व में एसबीआई तिराहे पर जिला अस्पताल बागेश्वर की बदहाल स्वास्थ व्यवस्था की कोई सुध न लेने के खिलाफ बागेश्वर जिले के सभी जनप्रतिनिधियों का सामूहिक पुतला दहन किया गया

कवि जोशी जिला संगठन महामंत्री ने कहा कि बागेश्वए की गरीब जनता कहा जाएगी किसका दरवाजा खड़खड़एगी बिना जुगाड़ के तो हॉस्पिटल में या तो सीधे रिफर कर दिया जाता हैँ या डॉक्टर ही छुट्टी में होते हैँ ऐसे में गरीब आदमी कहा और किसके पास जाए।

जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था, शुद्ध पानी की व्यवस्था, मरीजों के बैठने की व्यवस्था, मरीजों के खाने की व्यवस्था आज भी बदहाल हैँ।

मंगलवार को ही गरुड़ से एक गर्ववती महिला बागेश्वर आयी थी जिसे बागेश्वर से फिर अल्मोड़ा रिफर कर दिया गया जहाँ उसकी मौत हो गई थी जो बहुत ही गंभीर और दुःखद मामला है।

यही हाल रक्त जांच,एक्सेरे रूम अल्ट्रासॉउन्ड रूम के आगे भी रहता हैँ और यहाँ भी जिला अस्पताल प्रशासन का कमिशन फिक्स हैँ और बच्चो के वार्ड में लगे बच्चो के बेड निम्न क्वालिटी के लगाए गए है जिसमें भी व्यापक रूप से भर्ष्टाचार दिखाई दे रहा है। पुराना सीएमओ ऑफिस मण्डलसेरा में 22 ट्रांजिस्ट हॉस्टल बनाये गए थे जिसे अभी तक भी शुरू नहीं किया गया है जिसमे भी जांच की जरूरत है और जिम्मेदार ठेकेदार और अधिकारियो पर भी कार्यवाही की जरूरत है।

उन्होने बागेश्वर के सभी जनप्रतिनिधियों को साफ साफ शब्दो में बोला है सुधर जाए और चुनाओ में किये अपने वादों को निभाये जिसके लिए जनता ने चुन कर आप सभी को अपने अपने सदन में बैठाया हैँ वरना अगली बार सामूहिक पुतला दहन के बजाय सामूहिक अंतिम यात्रा बागेश्वर जिले के सभी जनप्रतिनिधियों की बागेश्वर नगर में निकाली जायेगी और सरयू-गोमती घाट में उनको  अग्नि दें उनका क्रियाक्रम किया जायेगा।

उसके बाद बागेश्वर की जनता को साथ ले कर जिला प्रसाशन और सरकार के खिलाफ अनिश्चित कालीन उग्र जन आंदोलन शुरू किया जायेगा और आंदोलान की मांगो को पूरा नहीं होने तक बागेश्वर के सभी जनप्रतिनिधियों का और सभी वीवीआईपी लोगों का भी सामाजिक बहिस्कार किया जायेगा।

कार्यक्रम में गोकुल परिहार जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस,कमलेश गड़िया जिलाध्यक्ष एनएसयूआई,राहुल कुमार अध्यक्ष छात्र संघ बागेश्वर, कुन्दन गोस्वामी प्रदेश सयोजक ओबीएस प्रकोष्ठ, रिजवान खान, जुनेद,जयदीप कुमार,संस्कार भारती, अज्जू, सागर जोशी, प्रकाश वाचमी,पंकु कुमार, पंकज पपोला, प्रेम दानू,राहुल बाराकोटी, दिव्याशु पिंडारी, फिरोज खान,चंदन कोरंगा,उमेश उपाध्याय आदि मौजूद थे।


Spread the love