Spread the love

9 सूत्रिय मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग बागेश्वर को ज्ञापन

आज दिनांक 06-07-2024 को सुबह 10.30 बजे 9 सूत्रीय मांग को लेकर मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग बागेश्वर को ज्ञापन और साकेतिक धरना प्रदर्शन किया।

कवि जोशी जिला महामंत्री (संगठन) ने कहा कि हमारे द्वारा इससे पूर्व भी कई बार लोक निर्माण विभाग मौखिक और लिखित सूचना और ज्ञापन दिया गया था आज पुनः हमारे द्वारा ज्ञापन दिया गया है जिसमे हमारी 9 सूत्रिय मांग निम्नलिखित है।

1. मेहरबूँगा बाईपास का डामरीकरण और लोगों मुआवजा  देना।

2. तुनेरा, पालनिकोट, कफलखेत और मजियाखेत बायपास का डामरीकरण और चौड़ीकरण ।

3. आर्मी केंटीन से विवेकानंद तक रोड का डामरीकरण, चौड़ीकरण और कुंती गधेरे के पानी की निकासी के लिए नदी तक ह्युम पाईप डलवाये जाए या नालियों का निर्माण किया जाए।

4. पिछले 19 महीने से ऐतिहासिक झूला पुल बंद है पुल खुलवाने की प्रकिया क्यों अभी तक ठन्डे बस्ते में पड़ी हुई है।क्यों नहीं अभी तक निरीक्षण करने वाली टीम की रिपोर्ट मगवाई गई है।

5. सरयू और गोमती की दोनों पुल नटों से बनने के कारण रोज आम जनता और कई गाड़ीया दुर्घटना ग्रस्त होती है और लोगों को चोट लग रही है क्यों नहीं कई बार आपसे कार्यवाही करने और पुल को सही करने के लिए लिखित देने पर भी आपके द्वारा अभी तक वही कोई कार्यवाही नहीं की गयी है।

6. न्यू केमू बस स्टेण्ड स्टेशन रोड बागेश्वर से एसबीआई बैंक तक नालियों का निर्माण अभी तक करवाया गया है।

7. गाँधी आश्रम बागेश्वर के पास कलमठ हमेशा बंद रहता है जिस कारण बारिश में पानी सड़को में भरने के बाद दुकानों में भी घुस जाता है।

8. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऑफिस से महर्षि विद्या मंदिर बिलोना बागेश्वर तक कई बार सूचित करने के बाद भी क्यों नहीं नालियों का निर्माण किया गया है।

9. बिलोना से लेकर अल्मोड़ा तक चल रहे कटान के बाद लकड़ीयों के ढेर रोड में पड़े हुए है कटाना के साथ साथ उन्हें तत्काल हटवाया जाए फिर उससे आगे कटान किया जाए ताकि राहगीरों को किसी भी प्रकार की कठनाईयों और दुर्घटना का शिकार नहीं होना पड़े।

कवि जोशी ने कहा कि 11 दिनों में लोक निर्माण विभाग द्वारा इन सभी 9 बिंदुओं में उचित कार्यवाही करते हुए कार्य शुरू नही करवाया गया तो हम 16-07-2024 से लोक निर्माण विभाग कार्यलय में नगर के सभी प्रभावित जनता को साथ लेकर अनिश्चित कालीन उग्र जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।जिसकी पूरी जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग और जिला प्रशासन की होंगी।

कार्यक्रम में कुन्दन गिरी, जयदीप कुमार, गणेश कुमार, दिव्याशु कुमार, संस्कार भारती, रिजवान खान, चन्दन कोरंगा, संजय जोशी आदि मौजूद थे


Spread the love