राहुल गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेस युवा मोर्चा ने किया शर्बत वितरण
आज युवा कांग्रेस हल्द्वानी के कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष विशाल सिंह भोजक के नेत्रत्व में कांग्रेस सांसद श्री राहुल गाँधी जी के जन्मदिन अवसर पर पर कुसुमखेड़ा हनुमान मंदिर चौराहे पर शर्बत बाट कर राहुल गाँधी जी का जन्मदिन मनाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विशाल सिंह भोजक ने कहा की आदरणीय राहुल गाँधी जी सभी युवाओं के प्रेरणा श्रोत हैं और देश के असली जन नेता हैं क्यूँकि संविधान व लोकतंत्र पर जब खतरा मंडराया तो एक रक्षक की तरह उसकी ढाल बने।
मजलूमों, मासूमों पर जब अत्याचार हुआ तो एक अभिवाहक की तरह सहारा दिया,महिलाओं के साथ जब अनाचार हुआ तो एक परिवार के सदस्य की तरह उनकी सुरक्षा में खड़े रहें,यु वाओं के अधिकारों को जब कुचला गया तो उसे बचाने के लिए योद्धा की तरह लड़े।
सत्ता संरक्षित पूंजीपतियों द्वारा किसानों, श्रमिकों के अधिकारों के हनन पर उनके बीच पहुंचकर यह संदेश दिया कि “मैं हूं” , आज उनके जन्मदिन की अवसर पर पूरा युवा कांग्रेस परिवार उनको जन्मदिन की बधाई देता हैं और उज्जवल भविष्य की कामना करता हैं ।
इस दौरान nsui प्रदेश महासचिव रक्षित सिंह बिष्ट , कलादूँगी विधानसभा उपाध्यक्ष राहुल पंथ , तनय भोजक , नीरज कोठारी ,सुरेंद्र सिंह फ़र्शवान , जोजो , राहुल रावत , सुशील कनवाल , तनिशक भट्ट , मियाक्ष, हेम शर्मा , महेश कांडपाल ,वैभव रावत ,दीपक पांडेय ,गौरव गौड़ , कमल गौड़ , सुमित , शरद , प्रियांशु आदी लोग उपास्थि रहे।
