आनंदी अकादमी में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बीआईएस केयर एप से मानक उत्पादों की पहचान आसान
संवाददाता सीमा खेतवाल

बागेश्वर, 30 अगस्त 2025। आनंदी अकादमी विद्यालय, बागेश्वर में शनिवार को उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), देहरादून शाखा के निदेशक डॉ. सौरभ तिवारी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन संसाधन व्यक्ति दीप चंद्र जोशी ने किया।
कार्यक्रम में दीप चंद्र जोशी ने उपस्थितजनों को बीआईएस केयर एप की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस एप की मदद से उपभोक्ता मानक उत्पादों की असली पहचान कर सकते हैं। आईएसआई मार्क वाले उत्पादों की जांच सीएमएल नंबर से, हॉलमार्क वाले उत्पादों की जांच एचयूआईडी नंबर से और आर मार्क उत्पादों की जांच सीआरएस नंबर से की जा सकती है। यह एप उपभोक्ताओं को सुरक्षित और प्रमाणित सामान खरीदने में मदद करता है तथा नकली उत्पादों से बचाव का एक सशक्त माध्यम है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गौरव पंत समेत समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ और कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जया खेतवाल, नीमा आर्या, प्रियंका भाकुनी, योगिता नागरकोटी, हिमानी रावत, निर्मला फर्तियाल, माया, आनंदी, भगवती नागरकोटी, अनिता बिष्ट, मंजू पारिहार, दीपा रावतेला, रोहित पांडे, मदन मोहन तारा, सुमित लोहानी, लक्ष्मण सिंह, महिपाल सिंह, रोहित बोरा, हिमांशु आर्या, हरीश दीवान, भुवन मेहता, दिव्या खैतवाल, भावना खैतवाल, नेहा धामी, किरण भाकुनी, किरण मेहरा, मुन्ना गडिया, तनुजा गडिया, सुनील सिंह, उमेश सिंह बस्याल, देवेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य गौरव पंत ने आश्वासन दिया कि विद्यालय में शीघ्र ही स्टैंडर्ड क्लब की स्थापना की जाएगी। इस क्लब के माध्यम से छात्र-छात्राएँ भारतीय मानक ब्यूरो की गतिविधियों को नजदीक से समझ पाएँगे और उनमें प्रत्यक्ष रूप से भागीदारी कर सकेंगे।
