Spread the love

“विधानसभा सत्र के दौरान यातायात व्यवस्था में बदलाव, परीक्षार्थियों के लिए कंट्रोल रूम नंबर जारी”

देहरादून। विधानसभा सत्र के दौरान शहर में यातायात की सुचारु व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने विशेष रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है। इस दौरान शहर में विभिन्न बैरियरों पर जुलूसों को रोका जाएगा और भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा।

पुलिस के मुताबिक, प्रगति विहार बैरियर, शास्त्रीनगर बैरियर, बाईपास बैरियर, डिफेंस कॉलोनी बैरियर और विधानसभा तिराहा बैरियर पर आने वाले जुलूसों को रोका जाएगा। भारी वाहनों को कारगी चौक और डोईवाला से दूधली रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा, वहीं रिस्पना क्षेत्र में दबाव बढ़ने पर लालतप्पड़, हर्रावाला और नयागांव पर वाहनों को रोका जा सकता है।

विधानसभा सत्र के दौरान यात्रा करने वाले वाहनों को उचित डायवर्जन रूट पर भेजा जाएगा। हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी और चमोली जाने वाले वाहनों को नेहरू कॉलोनी और फव्वारा चौक से पुलिया नंबर 06 की ओर डायवर्ट किया जाएगा। मसूरी जाने वाले वाहनों के लिए मोहकमपुर से जोगीवाला होते हुए रिंग रोड के जरिए भेजा जाएगा।

बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कंट्रोल रूम नंबर 112 और यातायात कंट्रोल रूम नंबर 7579278154 जारी किए गए हैं। पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को समय पर परीक्षा केंद्र भेजें और लिंक मार्गों का उपयोग करें।


Spread the love