Spread the love

देहरादून बार एसोसिएशन चुनाव में बंद हुये प्रत्याशीयो के किस्मत के ताले, कल होगी मतगणना

एक ओर जहा लोकसभा चुनाव का आगाज होने वाला है इसके साथ ही उत्तराखंड में भी बार एसोसिएशन के चुनाव कि सरगर्मिया जोरो पर है। आज 27 फरवरी को देहरादून बार एसोसिएशन के चुनाव की 11 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए मतदान हुआ।  कल बुधवार 28 फरवरी को मतगणना होगी।

इससे पहले बार एसोसिएशन की 11 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए 16 फरवरी से नामांकन शुरू हो गए थे। बता दे कि इस बार 11 पदों के लिए कुल 51 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं। और शाम पांच बजे तक वोटिंग चली। खबर लिखे जाने तक बताया जा रहा था कि करीब चार हजार अधिवक्ता इस बार मतदान करेंगे।

बार के चुनाव में खड़े हुए प्रत्याशी ने जीत के लिए अधिवक्ता साथियों से कई प्रकार के वादे किये कुछ मुद्दे इस बार भी पहले जैसे ही हैं। वर्तमान कार्यकारिणी के प्रयासो से लंबे समय से चली आ रही अधिवक्ताओं के चेंबर की मांग इस बार पूरी होने वाली है। पिछले दिनों कैबिनेट ने पुरानी जेल में पांच बीघा जमीन को लीज पर देने का निर्णय लिया है। अब पुरानी कार्यकारणी किये गए कार्यो को भुना पायेगी या नहीं ये तो कल आने वाले नतीजों से ही पता चलेगा।


Spread the love