स्कूल निर्माण की फाइल पर सौदा! खंड शिक्षा अधिकारी रिश्वत लेते पकड़ा
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में स्कूल निर्माण कार्य से संबंधित फाइल स्वीकृति के एवज में रिश्वत मांगने के आरोप में खंड शिक्षा अधिकारी को विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादराबाद के खंड शिक्षा अधिकारी बृजपाल राठौर पर आरोप है कि उन्होंने पुलिस लाइन हरिद्वार स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल में निर्माण कार्य की स्वीकृति देने के बदले प्रधानाचार्य से 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। स्कूल प्रशासन द्वारा निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप किए जाने के बावजूद फाइल को जानबूझकर रोका जा रहा था।
रिश्वत की मांग से परेशान होकर स्कूल की प्रधानाचार्य ने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग से की। शिकायत के सत्यापन के बाद विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया और खंड शिक्षा अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
विजिलेंस टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी अधिकारी पूर्व में भी अपने कार्यशैली को लेकर विवादों में रहा है, हालांकि इस संबंध में जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई गई है, जिसके तहत रिश्वतखोरी के मामलों में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में विजिलेंस द्वारा की गई इस कार्रवाई को अहम माना जा रहा है।
खंड शिक्षा अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में हलचल का माहौल बना हुआ है।
