Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला किसान महासभा बागजाला का प्रतिनिधिमंडल, आठ सूत्रीय मांगपत्र सौंपा

काठगोदाम। अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सर्किट हाउस, काठगोदाम में मिला। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कमेटी की अध्यक्ष डा. उर्मिला रैस्वाल और उपाध्यक्ष विमला देवी ने की।

बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के समक्ष बागजाला क्षेत्र की समस्याओं को रखते हुए आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि बागजाला को दमुआढुंगा की तर्ज पर मालिकाना अधिकार प्रदान किए जाएं और क्षेत्र को राजस्व गांव का दर्जा दिया जाए। इसके साथ ही निर्माण कार्यों एवं विकास गतिविधियों पर लगी रोक हटाने, पंचायत चुनाव का अधिकार बहाल करने, सड़कों का डामरीकरण कराने और घर-घर शौचालय निर्माण पर लगी रोक समाप्त करने जैसी प्रमुख मांगें शामिल रहीं।

मुख्यमंत्री धामी ने प्रतिनिधिमंडल की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए सभी मांगों पर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।


Spread the love