मालधन में शराब की दुकान के खिलाफ महिला एकता मंच का विरोध, सरकार से बंद करने की मांग
मालधन में शराब की दुकान खोले जाने के खिलाफ महिला एकता मंच के बैनर तले महिलाओं ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने सरकारी अस्पताल से जुलूस निकालते हुए शराब की दुकान को घेर लिया और सरकार से इसे तत्काल बंद करने की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए मालधन चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
महिलाओं का कहना था कि उन्हें नशा नहीं, इलाज चाहिए। उन्होंने बताया कि अस्पताल में बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण 42 से अधिक शिकायतें मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कर चुकी हैं। इसके अलावा, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, मानकों के अनुसार चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति, प्रसव और 24 घंटे इमरजेंसी सुविधा की मांग को लेकर वे धरना प्रदर्शन और ज्ञापन दे चुकी हैं। महिलाएं यह आरोप लगा रही हैं कि भाजपा सरकार जनता को इलाज देने की बजाय नशा बेचने पर ध्यान दे रही है, जो मालधन की जनता कतई स्वीकार नहीं करेगी।
सभा का संचालन करते हुए सरस्वती जोशी ने कहा, “सरकार महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का दावा करती है, लेकिन यह केवल जुमला बनकर रह गया है। सरकार ने शराब से 5 हजार करोड़ रुपए का राजस्व कमाने का टारगेट रखा है और इसके लिए युवा पीढ़ी को नशे में डुबो रही है।”
महिला एकता मंच की संयोजिका ललिता रावत ने कहा, “हमारी सरकार द्वारा दिया जाने वाला महिलाओं के समान अधिकार और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा केवल ढकोसला बनकर रह गया है। अब सरकार महिलाओं को सड़कों पर बैठने के लिए मजबूर कर रही है।”
भगवती आर्य ने कहा कि भाजपा सरकार शराब की दुकान खोलने के बजाय हमें अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा और रोजगार उपलब्ध कराए। अगर ऐसा नहीं किया गया, तो महिलाएं शराब की दुकान के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर देंगी।
विनीता टम्टा ने कहा कि इलाज के लिए हमें काशीपुर और रामनगर जाना पड़ता है। हमारे युवा बेरोजगार हैं, सरकार को शराब बेचने के बजाय उनके लिए रोजगार की व्यवस्था करनी चाहिए।
पुष्पा चंदोला ने भाजपा सरकार से आग्रह किया कि वह मालधन की जनता को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करना बंद करें और शराब की दुकान को तुरंत बंद करने का आदेश जारी करें।
सभा को आनन्दी देवी, किसान संघर्ष समिति के ललित उप्रेती, तुलसी जोशी, पिंकी, किरन, ग्राम प्रधान रामपाल, समाजवादी लोक मंच के मुनीष कुमार, बीडीसी सदस्य तनुजा आर्य, सरिता, इंदिरा आदि ने संबोधित किया।
आगामी रणनीति के लिए मालधन नं 6 में 9 अप्रैल को दोपहर 2 बजे बैठक रखी गई है। पूजा ने मालधन को नशे से बचाने के लिए ग्रामीणों से बैठक में शामिल होने का आह्वान किया है।
