Spread the love

उत्तराखंड में 10 आईपीएस अधिकारियों समेत 25 आईएएस-पीसीएस अधिकारियों का तबादला, रिधिम अग्रवाल बनीं डीआईजी कुमाऊं

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने सोमवार देर रात 13 आईएएस, 5 आईपीएस और अन्य अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर दिया। इस आदेश में कई प्रशासनिक और पुलिस विभागों में बड़े बदलाव किए गए हैं।

आईएएस अधिकारियों के तबादले के अनुसार, युगल किशोर पंत को सचिव धर्मस्व और संस्कृति के साथ-साथ भाषा विभाग का प्रभार सौंपा गया है, जबकि सोनिका को अपर सचिव नागरिक उड्डयन का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। वहीं, रीना जोशी को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण का सीईओ नियुक्त किया गया है। आनंद श्रीवास्तव से स्वास्थ्य विभाग और सीईओ राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण का कार्यभार वापस लेकर उन्हें अपर सचिव कृषि व कृषक कल्याण का पद सौंपा गया है।

पुलिस विभाग में भी बड़ा फेरबदल हुआ है। रिधिम अग्रवाल को विशेष सचिव गृह का कार्यभार वापस लेते हुए अब आईजी कुमाऊं की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, योगेंद्र सिंह रावत को आईजी कुमाऊं से मुख्यालय में कार्मिक विभाग का प्रभार सौंपा गया है।

सचिव गृह शैलेश बगोली द्वारा जारी किए गए आदेश के तहत, अरुण मोहन जोशी को एसडीआरएफ का प्रमुख नियुक्त किया गया है, जो पहले रिधिम अग्रवाल के पास था। आईजी एनएस नपल्च्याल को सीआईडी से हटाकर अब निदेशक यातायात का कार्यभार सौंपा गया है।

इसके अलावा, पीएसी के स्थान पर सुरजीत सिंह पंवार को एटीसी हरिद्वार में एएसपी की जिम्मेदारी दी गई है। एएसपी जगदीश चंद को अब एएसपी नैनीताल बनाया गया है, और लोकजीत सिंह को देहरादून एसपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी दी गई है।

राज्य सिविल सेवा (पीसीएस) में भी कई अधिकारियों के तबादले हुए हैं। आशीष जोशी को नेनीताल से पिथौरागढ़, वेभव कंडवाल को पिथौरागढ़ से उत्तरकाशी, पंकज भट्ट को टिहरी से चमोली, अनिल रावत को देहरादून से बागेश्वर, और अल्केश नोडियाल को हरिद्वार से चंपावत भेजा गया है।

इन बदलावों से राज्य के प्रशासनिक और पुलिस विभागों में नई ऊर्जा का संचार होने की उम्मीद है।


Spread the love