उत्तरायण एकेडमी में आपदा प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, NDRF टीम ने दिए जीवन रक्षक गुर
संवाददाता सीमा खेतवाल

अल्मोड़ा, 1 अगस्त 2025 | उत्तरायण एकेडमी ने एक बार फिर यह साबित किया कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं है, बल्कि जीवन कौशल और सुरक्षा के प्रति जागरूकता भी उतनी ही आवश्यक है। इसी क्रम में विद्यालय में आपदा प्रबंधन विभाग के सहयोग से आपदा प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम ने बच्चों को आपदा से निपटने के उपायों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में बच्चों को भूकंप, आग, बाढ़ और भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान अपनाए जाने वाले बचाव के तरीकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। NDRF के विशेषज्ञों ने बताया कि आपदा के समय घबराने के बजाय सूझबूझ और सतर्कता से काम लेना चाहिए।
टीम ने छात्रों को सीपीआर (CPR) तकनीक, चोट लगने पर रक्तस्राव रोकने के उपाय, और इमरजेंसी स्ट्रेचर, एयरबैग, लाइफ जैकेट, बैम्बू राफ्ट, प्लास्टिक बोतल और बैंडेज जैसे बचाव उपकरणों के प्रयोग के बारे में विस्तार से समझाया। विद्यार्थियों को इन सभी उपायों का अभ्यास भी कराया गया, जिससे वे किसी आपात स्थिति में आत्मनिर्भर बन सकें।
कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के प्रबंधक श्री दीवान सिंह खेतवाल ने NDRF टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “हम सभी को आपदा के समय अपनी और दूसरों की जान बचाने की जानकारी होनी चाहिए। यह प्रशिक्षण बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें जिम्मेदार नागरिक भी बनाता है।”
विद्यालय प्रशासन ने भी इस उपयोगी एवं जीवनोपयोगी प्रशिक्षण के लिए आपदा प्रबंधन विभाग और NDRF टीम का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में छात्रों के साथ-साथ शिक्षकगण भी उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए और इसे अत्यंत लाभकारी बताया।
