Spread the love

कारगिल विजय दिवस मनाने की तैयारियों को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने संस्कृति विभाग के ऑडिटोरियम का किया निरीक्षण

आगामी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाने की तैयारियों को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने संस्कृति विभाग के ऑडिटोरियम का निरीक्षण कर जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम ऑडिटोरियम परिसर में मनाया जाएगा।

उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को सफाई व्यवस्था के साथ ही शौचालय, पेयजल व मैटिंग सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्य कार्यक्रम ऑडिटोरियम में होगा, इसलिए बैठने से लेकर मंच व्यवस्था तक समुचित व्यवस्था समय रहते कर ली जाय।

 निरीक्षण के दौरान सैनिक कल्याण अधिकारी जीएस बिष्ट, तहसीलदार दलीप सिंह, सहायक अभियंता मनोज कुमार मौजूद रहे।


Spread the love