Spread the love

जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने रैनबसेरे का निरीक्षण किया, सुविधाओं का लिया जायजा 

गुरुवार देर शाम जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने नुमाइशखेत के पास स्थित स्वराज भवन में बने रैनबसेरे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां ठहरने वाले लोगों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर जरूरतमंद को रैनबसेरों में बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएं।

जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी रैनबसेरों में पर्याप्त संख्या में बिस्तर, कंबल, साफ-सफाई, शौचालय, पानी और बिजली की सुविधा हो। इसके साथ ही रैनबसेरे में गर्म कंबल, रजाई और विद्युत हीटर की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद पालिका प्रशासन ने रैनबसेरे में सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई हैं, जिनमें शौचालय, बिजली, पानी, बिस्तर, गर्म कंबल, रजाई और विद्युत हीटर शामिल हैं। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मोनिका और ईओ मोहम्मद यामीन भी उपस्थित रहे।


Spread the love