Spread the love

यूसीसी पंजीकरण की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने जताई नाराज़गी, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

संवाददाता सीमा खेतवाल

जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड (UCC) पंजीकरण की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराज़गी जताई है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अधिक से अधिक लोगों का शीघ्र पंजीकरण सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया आमजन के सशक्तिकरण और न्याय का आधार है, और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि यूसीसी का मुख्य उद्देश्य समाज में समानता की भावना को सुदृढ़ करना है। इसके माध्यम से प्रत्येक नागरिक को समान सिविल अधिकार और कर्तव्यों की प्राप्ति होगी, जो एक समतामूलक समाज की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

उन्होंने नगर निकायों और ग्राम पंचायतों में डोर-टू-डोर प्रचार अभियान तथा पंजीकरण शिविरों को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए, ताकि हर नागरिक तक इसकी जानकारी पहुँच सके और वे आसानी से पंजीकरण कर सकें।

साथ ही, उपजिलाधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में पंजीकरण की प्रगति की नियमित समीक्षा करने और सतत निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार के भ्रामक प्रचार का तत्काल खंडन किया जाए और जनता को सही व स्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराई जाए।

इस दौरान आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, उपजिलाधिकारी मोनिका, अनिल सिंह रावत, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मोहम्मद यामीन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Spread the love