वनाग्नि के तत्काल नियंत्रण को लेकर जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश
संवाददाता सीमा खेतवाल
जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने वनाग्नि के प्रभावी नियंत्रण के लिए वन विभाग को तत्परता के साथ कार्य करने के कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी को सभी डिवीजनों के एसडीओ, रेजरों और कर्मिकों को अलर्ट मोड पर रखने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि वनाग्नि की रोकथाम के लिए वन विभाग सभी आवश्यक संसाधनों का उपयोग करें और नियंत्रण बर्निंग के दौरान संबंधित सूचना जिला आपदा कंट्रोल रूम, पुलिस और तहसील कंट्रोल रूमों को भी प्रदान करें।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जंगलों में आग लगाने वाले अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखने और उन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपनी सक्रियता बढ़ाकर वनाग्नि पर प्रभावी नियंत्रण रखें।
साथ ही, जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आपसी सहयोग और त्वरित प्रतिक्रिया के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं। जहां भी वनाग्नि की घटना हो रही है, वहां रिस्पांस टाइम को न्यूनतम रखते हुए आग के प्रसार को नियंत्रित किया जाए।
