Spread the love

वनाग्नि के तत्काल नियंत्रण को लेकर जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश

संवाददाता सीमा खेतवाल

जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने वनाग्नि के प्रभावी नियंत्रण के लिए वन विभाग को तत्परता के साथ कार्य करने के कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी को सभी डिवीजनों के एसडीओ, रेजरों और कर्मिकों को अलर्ट मोड पर रखने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि वनाग्नि की रोकथाम के लिए वन विभाग सभी आवश्यक संसाधनों का उपयोग करें और नियंत्रण बर्निंग के दौरान संबंधित सूचना जिला आपदा कंट्रोल रूम, पुलिस और तहसील कंट्रोल रूमों को भी प्रदान करें।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जंगलों में आग लगाने वाले अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखने और उन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपनी सक्रियता बढ़ाकर वनाग्नि पर प्रभावी नियंत्रण रखें।

साथ ही, जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आपसी सहयोग और त्वरित प्रतिक्रिया के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं। जहां भी वनाग्नि की घटना हो रही है, वहां रिस्पांस टाइम को न्यूनतम रखते हुए आग के प्रसार को नियंत्रित किया जाए।


Spread the love