Spread the love

टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन परियोजना को लेकर जिलाधिकारी ने की महत्वपूर्ण बैठक

संवाददाता सीमा खेतवाल

टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन परियोजना को लेकर जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने रेलवे के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में रेलवे अधिकारियों द्वारा परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

जिलाधिकारी ने बैठक में बताया कि कुछ समय पहले खोली के ग्रामीणों ने रेलवे परियोजना के अंतर्गत गांव में पिलर आदि लगाए जाने का मामला उठाया था, जिससे ग्रामीणों के बीच संशय की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। जिलाधिकारी ने रेलवे अधिकारियों से अपेक्षाएं जताई कि वे अंतिम लोकेशन सर्वे से पहले राजस्व विभाग के साथ बैठक कर स्थिति को स्पष्ट करें, ताकि ग्रामीणों को सही और स्पष्ट जानकारी मिल सके।

इस पर रेलवे के अधिकारी केके यादव ने बताया कि अभी रेल लाइन के लोकेशन का अंतिम सर्वे नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में रेल लाइन सर्वे का कार्य प्रारंभिक स्तर पर है और परियोजना की स्वीकृति मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love