जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने गंगा संरक्षण समिति की बैठक में
Spread the love

जिलाधिकारी ने ली गंगा संरक्षण समिति की बैठक, नदियों की स्वच्छता व कूड़ा प्रबंधन पर कड़े निर्देश

संवाददाता सीमा खेतवाल

बागेश्वर। जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद की नदियों के संरक्षण, स्वच्छता व्यवस्था और सीवरेज प्रणाली सहित विभिन्न विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने बागेश्वर नगर क्षेत्र की सीवरेज प्रणाली के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता, जल निगम को आगामी 30 वर्षों की संभावित जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए विस्तृत डीपीआर तैयार करने को कहा।

इसके साथ ही उन्होंने ईओ बागेश्वर को पगना में प्रस्तावित कूड़ा निस्तारण स्थल के निर्माण संबंधी प्रक्रियाओं में तेजी लाने और पुराने कूड़ा निस्तारण स्थल को तुरंत खाली कराने तथा दैनिक प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को जिले में स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाने, नियमित निरीक्षण करने तथा घर-घर व व्यापारिक प्रतिष्ठानों से कूड़ा संग्रहण सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर नदियों में कूड़ा फेंका जा रहा है, ऐसे स्थलों को तुरंत चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि नदियों को प्रदूषित होने से रोका जा सके।

बैठक के दौरान नमामि गंगे परियोजना अधिकारी विवेक परिहार ने बताया कि बागेश्वर नगर की सीवरेज प्रणाली के निर्माण के लिए राज्य सेक्टर नगर योजना के अंतर्गत 349.17 लाख रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है।

इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी आदित्य रत्ना, मुख्य विकास अधिकारी आर.सी. तिवारी, अपर जिलाधिकारी एन.एस. नबियाल सहित विभिन्न विभागों के अधिशासी अधिकारी व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Spread the love