जिलाधिकारी वंदना ने किया तहसील कार्यालय रामनगर का निरीक्षण
सीएससी सेन्टर को दिए निर्देश
आम जनता से लिए जाने वाले चार्ज को फ्लैक्सी के माध्यम से प्रदर्शित करे
रामनगर: जिलाधिकारी वंदना ने आज तहसील कार्यालय रामनगर का निरीक्षण किया। विभिन्न सुविधाओ हेतु जन सुविधा केंद्र को लिए जाने वाले चार्ज को फ्लैक्सी के माध्यम से प्रदर्शित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने सीएससी प्रबंधक को दिए। ताकि आम जनता को सभी वस्तु स्थिती की जानकारी हो कि प्रमाण पत्र बनाने के लिए कितनी धनराशि चार्ज की जा रही है। उन्होंने एसडीएम को समय-समय पर मानिटरिंग करने के भी निर्देश दिये। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि राशन कार्ड से अपात्र हो चुके परिवारों के नाम में संशोधन के दौरान उसी गांव के व्यक्ति को प्राथमिकता दी जाए। यह जानकारी जिलाधिकारी द्वारा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग पटल के निरीक्षण के दौरान दी गई।
