जिलाधिकारी वंदना ने 2025 के नगर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन की तैयारियों का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (ना.नि.) वंदना ने शुक्रवार को आगामी नगर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2025 की तैयारियों के संदर्भ में हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन संबंधित विभिन्न कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को समय पर सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने एमबी इंटर कॉलेज में निर्वाचन कंट्रोल रूम, स्ट्रांग रूम, डाटा मैनेजमेंट, मतगणना कक्ष और निर्वाचन सामग्री कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्वाचन सामग्री के किट में सभी आवश्यक सामग्री की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को चेकलिस्ट के अनुसार सामग्री को ठीक से रखने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार मतदान बैलेट पेपर के माध्यम से किया जाएगा, और आम जनता को मतदान के बाद बैलेट पेपर को किस प्रकार मोड़ना है, इसकी जानकारी सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से व्यापक रूप से दी जाए।
उन्होंने बताया कि हल्द्वानी में कालाढूगी, लालकुआं और हल्द्वानी की मतगणना होगी, जिसके लिए इंटरनेट, टेंट व्यवस्था, बैरिकेडिंग, काउंटिंग सेंटर में टेबल आदि की सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्व कर ली जाएं। मतदान के दिन किसी भी प्रकार की कमी ना हो, इसके लिए सभी तैयारियां पहले से सुनिश्चित की जाएं।
अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि मतगणना कक्ष में 14-14 टेबल लगाई जाएंगी और दो गेट बनाए जाएंगे, जिनसे एक गेट से अभिकर्ता और दूसरे से कार्मिकों का प्रवेश होगा।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उप जिलाधिकारी तुषार सैनी, अधिशासी अभियंता लोनिवि अशोक कुमार चौधरी सहित अन्य नोडल अधिकारी मौजूद थे।
