Spread the love

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने की ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं पर समीक्षा बैठक, कई विकास कार्यों को दिए गए निर्देश

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने शुक्रवार को विकास भवन भीमताल में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की, जिसमें विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में किए गए भ्रमण और जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों और दिए गए निर्देशों की समीक्षा की गई। इस बैठक में लगभग 50 ग्रामों के निवर्तमान प्रधान और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनका जिलाधिकारी ने स्वयं भ्रमण किया था या जिन ग्रामों में जनसुनवाई आयोजित की थी।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी को 1503 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 694 का निस्तारण हो चुका है, जबकि 809 शिकायतों पर बजट आवंटन की प्रक्रिया जारी है। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को लंबित शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने और सूचना प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनसमस्याओं के समाधान को प्राथमिकता से करने की बात कही।

बैठक में ओखलकांडा से आए प्रधानों ने दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में शिक्षकों की कमी की समस्या उठाई, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला शिक्षाधिकारी को निर्देश दिए कि कम छात्र संख्या वाले स्कूलों में शिक्षकों का रिस्‍फलिंग किया जाए। इसके अलावा, जिलाधिकारी ने धारी भ्रमण के दौरान जीआईसी पहाड़ पानी में मरम्मत की आवश्यकता की जानकारी मिलने पर सीईओ को प्रस्ताव तैयार कर मरम्मत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।

साथ ही, जिलाधिकारी ने थलाड़ी, दीना, मझोली मौनी गांवों में मोटर मार्ग की मांग को लेकर लोनिवि भवाली और ग्रामीण निर्माण विभाग को निरीक्षण कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने सिचांई विभाग को मल्ली सेठी में चेक डैम का प्रस्ताव तैयार करने और ऊंचाकोट, सरना, दाडिमा में पाइन लाइन से पेयजल आपूर्ति की जांच के लिए रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया।

जल संस्थान को भी निर्देश दिए गए कि वह समयबद्ध तरीके से योजनाओं को पूरा करें और लापरवाह ठेकेदारों के बांड निरस्त करें। उन्होंने सरना, खनस्यूं, पदमपुरी और अन्य दूरस्थ क्षेत्रों में आधार कार्ड शिविर लगाने के निर्देश भी दिए।

इस बैठक में ग्रामीणों की अन्य मांगों जैसे सोलर लाइट, तारबाड़, बाढ़ सुरक्षा कार्य, भीमताल में पार्किंग और सिंचाई नहरों आदि पर भी चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कुछ प्रस्तावों को स्वीकृति दी और नए कार्यों के लिए विभागों को आगणन देने के निर्देश दिए।

बैठक में सीडीओ अशोक पांडेय, डीडीओ गोपाल गिरी, एपीडी चंदा फर्त्याल और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।


Spread the love