Spread the love

खोये हुए मोबाइल फोन लौटाकर जनपद पुलिस ने दी खुशियों की सौगात

बरामद 22 मोबाइल फोन कि अनुमानित कीमत लगभग 3.50 लाख रुपये से अधिक

जनपद के स्थानीय निवासियों को आज एसपी बागेश्वर ने उनके मोबाइल फोन किये वितरित

बागेश्वर: पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रशेखर घोडके (IPS) द्वारा जनता से प्राप्त मोबाइल फोन गुमशुदगी की लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये प्रभारी एस0ओ0जी0 को गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी हेतु त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।

बागेश्वर जिले में पुलिस उपाधीक्षक श्री अजय लाल साह के नेतृत्व और प्रभारी एसओजी श्री सलाउद्दीन की टीम की कड़ी मेहनत से कुल 22 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इन मोबाइलों को वापस पाकर लोगों ने बागेश्वर पुलिस का आभार व्यक्त किया।

पुलिस द्वारा की गई खोजबीन में जनपद बागेश्वर के नागरिकों के गुमशुदा मोबाइलों को ढूंढने के लिए जनपद की सर्विलांस सैल और थाना पुलिस के प्रयासों से इस साल की शुरुआत से अब तक कुल 22 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। जिन लोगों के फोन वापस मिले हैं, उन्हें पुलिस कार्यालय बागेश्वर में बुलाकर उनके फोन सौंपे गए।

पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर ने इस अवसर पर उन नागरिकों को उनके खोए हुए मोबाइल फोन सौंपते हुए बागेश्वर पुलिस की सराहना की। इस दौरान कुछ लोग जो किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो पाए थे, उन्हें एसओजी कार्यालय में आकर अपने फोन वापस लेने का अवसर दिया गया है।

बरामद किए गए मोबाइलों की अनुमानित कीमत 3.50 लाख रुपये है। बागेश्वर पुलिस की यह कार्रवाई न केवल कानून व्यवस्था की ओर एक सकारात्मक कदम है, बल्कि इसने लोगों की मुस्कान वापस लौटाई है।

पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता पर एसओजी और सर्विलांस सैल टीम को बधाई दी और भविष्य में भी उत्कृष्ट कार्य करने की शुभकामनाएं दीं। इसके अतिरिक्त, पुलिस ने यह भी बताया कि अगर किसी का मोबाइल खो जाए तो वे CEIR पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर श्री अजय लाल शाह, प्रभारी एसओजी श्री सलाउद्दीन खान और प्रभारी साइबर सैल श्रीमती निर्मला पटवाल भी मौजूद थीं।


Spread the love