हल्द्वानी में पेयजल टैंकर की दरें निर्धारित, घरेलू उपयोग के लिए ₹500 और व्यवसायिक के लिए ₹600 प्रति टैंकर
हल्द्वानी, 30 अप्रैल 2025 — हल्द्वानी शहर और इससे लगे सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के लिए निजी टैंकरों की दरें तय कर दी गई हैं। जिलाधिकारी श्रीमती वंदना के निर्देश पर गठित समिति ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि 3000 से 5000 लीटर क्षमता वाले पेयजल टैंकरों की दर घरेलू उपयोग के लिए ₹500 और व्यावसायिक उपयोग के लिए ₹600 प्रति टैंकर होगी।
जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति में उपजिलाधिकारी हल्द्वानी, नगर मजिस्ट्रेट, नगर आयुक्त हल्द्वानी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान तथा नलकूप विभाग को शामिल किया गया। समिति की बैठक में निजी टैंकर स्वामियों के साथ विचार-विमर्श कर यह दरें तय की गईं।
बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि जल की आपूर्ति सार्वजनिक, प्राकृतिक जल स्रोतों जैसे नदियों, नहरों, नौलों, नलकूप आदि से की जा रही है, और इसी को ध्यान में रखते हुए टैंकर दरों का निर्धारण किया गया है।
बैठक में विभिन्न निजी टैंकर स्वामी उपस्थित रहे जिनमें मैसर्स बसंत ट्रेडर्स गौलापार, दिनेश सिंह बोहरा (चोरगलिया), योगेन्द्र सिंह मधुरावत (नवाड़खेड़ा), मैसर्स जांगी इंटरप्राइजेज (चोरगलिया), गोविंद बल्लभ जांगी, बीरपाल कश्यप आदि शामिल थे। इन सभी ने प्रस्तावित दरों पर सहमति जताई।
जिला प्रशासन का यह कदम गर्मियों के मौसम में बढ़ती जल आवश्यकताओं और टैंकर दरों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
