प्रशासनिक मदद न मिल पाने के कारण गावं के लोगों ने श्रमदान कर खुद ही खोल डाली सड़क
नैनीताल:- बारिश के कारण जनपद के पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा, बाढ एवं भूस्खलन के कारण विभिन्न परिसम्पत्तियां की क्षतिग्र्रस्त हो रही हैं। अधिकांश विभागों द्वारा आपातकालीन परिचालन केन्द्र में सूचनायें अप्राप्त हैं। इस कारण दूर दराज गावं की सुध लेने वाला कोई भी नहीं है। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन एवं बारिश की वजह से सभी जिलो की मालवा आने के कारण रोड बन्द हो गई हैं।
पर्वतीय रूट बंद होने के कारण पर्वतीय मार्गों पर खाद्यान्न, सब्जी का संकट और सीमेंट, रेता, बजरी इत्यादि का सप्लाई समय अनुसार नहीं हो पा रही है। वही ग्राम किलौर रामगढ़ ब्लॉक के निवासियों ने कहा कि गांव की रोड में मलुवा आ जाने के कारण फल हल्द्वानी नही जा पा रहे है और उनका कहना है कि न ही कोई प्रशासनिक मदद मिल पा रही है। इस कारण गावं के लोगों ने स्वयं ही रोड में आ गए मलवे को साफ करने के लिए श्रमदान किया।
श्रमदान करने वालों में पूर्व प्रधान मदन सिंह नेगी, थान सिंह नेगी,बहादुर सिंह नेगी, चन्दन सिंह नेगी,इंदर सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह नेगी, प्रीतम सिंह नेगी, धीरज सिंह नेगी, हरीश सिंह नेगी आदि लोग थे।