Spread the love

भीमताल पुलिस की तत्परता से बची डंपर चालक की जान, थाने की गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल

40 फीट गहरी खाई में गिरा डंपर, चालक गंभीर रूप से घायल; पुलिस ने समय रहते किया रेस्क्यू

भीमताल, 26 जून 2025 — भीमताल क्षेत्र में आज एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब एक डंपर (UK02CA0330) पैराग्लाइडिंग साइट के पास अचानक अनियंत्रित होकर करीब 40-50 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसा उस वक्त हुआ जब डंपर चालक ने सामने से आ रहे वाहन को साइड देने की कोशिश की और सड़क का किनारा धंस गया।

हादसे में डंपर चालक योगेश बृजवासी (उम्र 33 वर्ष), पुत्र नारायण दत्त बृजवासी, निवासी गाजा बासुली अमृतपुर, भीमताल, घायल हो गया। सूचना मिलते ही भीमताल पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को रेस्क्यू किया।

चूंकि घटनास्थल पर भारी ट्रैफिक का दबाव था, ऐसे में पुलिस ने समय न गंवाते हुए थाने की सरकारी गाड़ी से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमताल तक स्कॉर्ट कर त्वरित चिकित्सा सुविधा दिलाई। घायल योगेश ने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की, जिसके बाद प्राथमिक उपचार के उपरांत उसे सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया।

पुलिस की तत्परता, संवेदनशीलता और मानवीय व्यवहार की स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने सराहना की है। अगर समय पर रेस्क्यू नहीं होता, तो हादसे के परिणाम और गंभीर हो सकते थे।

भीमताल पुलिस की यह कार्रवाई न केवल दुर्घटना प्रबंधन में दक्षता का उदाहरण है, बल्कि जनता की सुरक्षा के प्रति उनके समर्पण को भी दर्शाती है।


Spread the love