युवती के फोन पर आया कॉल बना विवाद की वजह, कॉल पर गाली-गलौज से भड़का माहौल
आरोपित अजहर मलिक ने साथी के साथ की योजना, कार रोकते ही गोली मारी
रोहित नेगी की राजनीतिक पृष्ठभूमि, भाजयुमो में निभा चुके थे अहम भूमिका
देहरादून। राजधानी देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र स्थित मांडूवाला इलाके में सोमवार देर रात सनसनीखेज वारदात में स्टोन क्रशर व्यवसायी व भाजयुमो के पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहित नेगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड का आरोप मुजफ्फरनगर निवासी अजहर मलिक पर लगा है, जो घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या का कारण एक युवती को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सोमवार रात रोहित नेगी अपने पांच-छह दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे थे, जिनमें एक युवती भी शामिल थी। युवती, रोहित के एक मित्र की जानकार बताई जा रही है।
पार्टी के दौरान युवती के मोबाइल पर अजहर मलिक का कॉल आया, जिस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। बताया गया कि कॉल पर अजहर ने युवती को अभद्र भाषा में गालियां दीं, जिससे मौके पर मौजूद रोहित नेगी भड़क गए और उन्होंने भी फोन पर अजहर से तीखी बहस की।
पुलिस के अनुसार, पार्टी खत्म होने के बाद जब रोहित अपनी कार से लौट रहे थे, तभी मांडूवाला के पीपल चौक पर पहले से घात लगाए अजहर और उसका एक साथी बाइक पर मौजूद थे। जैसे ही रोहित ने कार रोकी, अजहर ने कार की खिड़की से सटाकर गोली चला दी, जो सीधे रोहित के गले में जा लगी।
गंभीर रूप से घायल रोहित को उनके साथियों ने आनन-फानन में ग्राफिक ऐरा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि मृतक के मित्र अभिषेक ने थाना प्रेमनगर में हत्या की तहरीर दी, जिस पर अजहर मलिक और उसके अज्ञात साथी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मुजफ्फरनगर सहित कई संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।
