Spread the love

कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री के ठिकानों पर ED की छापेमारी

उत्तराखंड के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत से जुड़े कथित वन घोटाला मामले में दिल्ली, चंडीगढ़ और उत्तराखंड के कई स्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है।

ईडी की यह छापेमारी दो अलग-अलग मामलों में चल रही है। एक मामला फॉरेस्ट लैंड से जुड़ा है, जबक‍ि दूसरा एक अन्य जमीन घोटाला है। इस मामले में पिछले साल अगस्त में विजिलेंस विभाग ने हरक सिंह रावत के खिलाफ कार्रवाई की थी।

उत्तराखंड में आज सुबह से ही ईडी की टीम ने कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के ठिकानों पर छापेमारी की। इसके अलावा कई अन्य राज्यों में भी हरक सिंह रावत के ठिकानों पर छापेमारी की सूचना प्राप्त हो रही है। हरक सिंह रावत के वन मंत्री रहते हुए घोटाले से जुड़े अफसर के ठिकानों पर भी छापेमारी किए जाने की संभावना है।


Spread the love