Spread the love

वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण समिति की मासिक बैठक संपन्न, पर्यावरण संरक्षण व स्वास्थ्य सुविधाओं पर जोर

बैठक में गूंजे जनसेवा के स्वर, सदस्यों ने दिए सुझाव

हल्द्वानी के पंडित गोविंद बल्लभ पंत पुस्तकालय भवन स्थित सभागार कक्ष में दिनांक 26 जुलाई 2025 को सायं 4:00 बजे वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण समिति हल्द्वानी की मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष श्री भुवन भास्कर पांडे ने की, जबकि संचालन महामंत्री श्री डी. के. पांडे द्वारा किया गया। बैठक का आरंभ विगत माह की कार्यवाही के वाचन एवं अनुमोदन के साथ हुआ। इसके पश्चात कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में सर्वप्रथम हरेला पर्व के अवसर पर भारत सरकार के राष्ट्रीय अभियान “एक पेड़ मां के नाम” के अंतर्गत पर्यावरणविद् डॉ. आशुतोष पंत द्वारा समिति के इच्छुक सदस्यों को आम, कटहल, अमरूद, नींबू, करौंदा एवं सहजन जैसे फलदार और औषधीय पौधे उपलब्ध कराने की घोषणा की गई। पौधों की मांग समिति के संयुक्त सचिव श्री डी. के. पंत के माध्यम से संकलित की जाएगी तथा अगस्त माह के द्वितीय सप्ताह में इन पौधों का वितरण डॉ. पंत के कर-कमलों से किया जाएगा।

इसके अलावा समिति की सदस्यता बढ़ाने और प्रचार-प्रसार हेतु पूर्व निर्धारित “वरिष्ठ नागरिक आपके द्वारा” अभियान के तहत आगामी जनसंपर्क बैठक अगस्त माह में समिति के सक्रिय सदस्य श्री शंकर दत्त तिवारी के आवास पर आयोजित किए जाने का प्रस्ताव रखा गया, जिसकी तिथि बाद में सूचित की जाएगी।

बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित गंभीर विषय पर भी चर्चा की गई। समिति ने बताया कि SGHS योजना के अंतर्गत पेंशनर्स को दिए गए गोल्डन कार्ड के बावजूद हल्द्वानी के अनुबंधित चिकित्सालय शासनादेश संख्या 1256 दिनांक 25.11.2021 के तहत निर्धारित सुविधाएं नहीं दे रहे हैं। इसी समस्या को लेकर 25 जुलाई 2025 को जिलाधिकारी नैनीताल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें समिति का शिष्टमंडल उपस्थित रहा। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि अनुबंधित चिकित्सालयों और वरिष्ठ नागरिक समिति के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित कर शीघ्र समस्या का समाधान किया जाए।

बैठक में श्री हरिशचंद्र मिश्रा द्वारा समिति की स्थाई सदस्यता ग्रहण की गई, जिनका सभी सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर एवं करतल ध्वनि से स्वागत किया गया। बैठक में श्री आर.पी. सिंह, श्री आनंद सिंह ठठोला, श्री राजेंद्र सिंह एरी, श्री पद्मा दत्त पांडे सहित कई सदस्यों ने अपने विचार साझा किए।

बैठक के समापन पर समिति के अध्यक्ष श्री भुवन भास्कर पांडे ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार प्रकट किया और बैठक का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस अवसर पर समिति के श्री डी. के. पांडे, श्री दया कृष्ण पंत, श्री इंदर सिंह निगल्टिया, श्री प्रताप सिंह जंतवाल, श्री एन.सी. तिवारी, श्री एल.एम. लोहनी, श्री ए.डी. डौर्बी, श्री सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, श्री मोहन सिंह जंतवाल, श्री पान गिरी गोस्वामी, श्री बी.डी. जोशी, श्री जे.पी. पाठक, रिवेंड एच.पी. जोसेफ, श्री पूरन सिंह जीना, श्री जी.एस. चट्ठा, श्रीमती भगवती बिष्ट, श्री जगदीश चंद्र दालाकोटी सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।


Spread the love