परिवहन विभाग की प्रवर्तन कार्यवाही: 49 वाहनों के चालान एवं शराब सेवन कर वाहन चलाने पर 3 वाहन सीज
परिवहन विभाग द्वारा ओवरस्पीड और शराब सेवन कर वाहन संचालित करने के संबंध में एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत 49 वाहनों के चालान किए गए। इनमें से 40 वाहनों को ओवरस्पीडिंग के लिए चालान किया गया, जबकि 03 वाहनों—कार, मोटरसाइकिल और ऑटो—के चालकों पर शराब सेवन कर वाहन चलाने का अभियोग लगाया गया और इन वाहनों को सीज किया गया।
इसके अलावा, परमिट, कर, लाइसेंस, सीट बेल्ट, हेलमेट जैसे अन्य उल्लंघनों पर भी प्रवर्तन कार्यवाही की गई। इस अभियान में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्री जितेंद्र, परिवहन कर अधिकारी श्री गोविंद, सहायक परिवहन निरीक्षक श्री देव सिंह, राम चंद्र, चंदन सुपयाल, श्री गिरीश कांडपाल और अन्य विभागीय कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह कार्यवाही परिवहन विभाग द्वारा यातायात सुरक्षा सुनिश्चित करने और नियमों का पालन कराने के लिए निरंतर चलाए जाने वाले अभियानों का हिस्सा है।
