Spread the love

सूचना: हल्द्वानी में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, मोतियाबिंद ऑपरेशन की सुविधा

हल्द्वानी: एस के नर्सिंग होम एवं हॉस्पिटल (नेत्र विभाग) द्वारा 31 जनवरी 2025 (शुक्रवार) को एक विशेष निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर हल्द्वानी के मानपुर पश्चिम (सुंदरपुर रैकवाल) स्थित कमलेश सम्मल जी के घर पर आयोजित होगा। शिविर में जिन व्यक्तियों की आँखों में मोतियाबिंद (नाखूना) पाया जाएगा, उनका ऑपरेशन एस के नर्सिंग होम एवं हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा आयुष्मान कार्ड के माध्यम से निःशुल्क किया जाएगा।

यह शिविर न केवल आँखों की जांच के लिए है, बल्कि ऑपरेशन हेतु लाए गए मरीजों के लिए घर से हॉस्पिटल और फिर घर वापस भेजने की व्यवस्था भी निःशुल्क होगी। इसके अलावा, हॉस्पिटल में मरीजों के ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था भी पूरी तरह से नि:शुल्क होगी।

शिविर का विवरण:

  • तिथि: 31 जनवरी 2025 (शुक्रवार)
  • समय: सुबह 10:30 बजे से 2:30 बजे तक
  • स्थान: कमलेश सम्मल जी के घर, मानपुर पश्चिम (सुंदरपुर रैकवाल), गोलापार, हल्द्वानी

अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क करें:

  • शुभम पांडे: 7455965577
  • प्रियांशु तिवारी: 8266021116
  • संतोष तिवारी: 7253847701
  • नीरज रैकवाल: 9759197246
  • बालम बिष्ट: 9719512050
  • भूपेंद्र सिंह बिष्ट: 9759747037
  • कमलेश सम्मल: 8141963414
  • गंगा सिंह चिलवाल: 9719044315

कृपया शिविर में आने से पहले अपना आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड और एक कागज पर अपना फोन नंबर लिखकर लाना न भूलें।


Spread the love