Spread the love

कार में डमी बंदूकें लहराना पड़ा महंगा, महिला समेत 9 पर्यटक गिरफ्तार

रायवाला (देहरादून)।देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रहे हरियाणा के पर्यटकों को बीच रास्ते में फिल्मी अंदाज में हथियार लहराना भारी पड़ गया। रायवाला थाना क्षेत्र में हरिपुर कला के पास इन पर्यटकों ने चलती कार से बंदूकें निकाल कर हवा में लहराईं, जिसकी किसी राहगीर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। मामला वायरल होते ही देहरादून पुलिस हरकत में आ गई।

पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर रायवाला पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चेकिंग अभियान चलाया और संबंधित वाहन को रोक लिया। तलाशी लेने पर पर्यटकों के पास दो बंदूकें मिलीं, जो जांच में डमी (नकली) पाई गईं। हालांकि, पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए सार्वजनिक स्थान पर भय का माहौल पैदा करने और कानून व्यवस्था भंग करने की कोशिश के आरोप में दो महिलाओं सहित कुल 9 पर्यटकों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनके वाहनों को भी जब्त कर सीज कर दिया गया।

रायवाला थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस कृत्य को देखते हुए सभी आरोपितों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति परिवहन विभाग को भेज दी गई है। सभी आरोपी हरियाणा के फरीदाबाद निवासी हैं।

गिरफ्तारी के बाद सभी पर्यटक हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आए और भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न करने की बात बार-बार दोहराते रहे। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से लोगों में यह संदेश गया है कि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था को लेकर कोई ढील नहीं बरती जाएगी — चाहे हथियार असली हों या नकली।

उत्तराखंड पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कानून व्यवस्था के उल्लंघन वाले किसी भी प्रदर्शन, चाहे वह मजाक के तौर पर ही क्यों न हो, से बचें। राज्य में नकली हथियारों को भी सार्वजनिक रूप से लहराना दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है।

 


Spread the love