साइबर क्राइम के संदेह में फरीदाबाद पुलिस हल्द्वानी पहुँची, युवती हिरासत में
हल्द्वानी, उत्तराखंड। साइबर अपराध से जुड़ी आशंकाओं के चलते फरीदाबाद पुलिस की एक टीम गुरुवार सुबह हल्द्वानी पहुँची। टीम ने मुखानी थाना क्षेत्र की एक युवती को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। कोतवाली में लगभग एक घंटे की पूछताछ के बाद पुलिस युवती को आगे की जाँच के लिए फरीदाबाद ले गई।
फरीदाबाद पुलिस ने युवती के निवास पर पहुँचकर उसके मोबाइल फोन, बैंक विवरण और अन्य डिजिटल डेटा की गहन जाँच की।
युवती का बयान: युवती ने पूछताछ में बताया कि उसने हाल ही में एक एप्लीकेशन डाउनलोड की थी और उसमें ₹5,000 का निवेश किया था। इस निवेश के तुरंत बाद, उसके खाते में ₹50,000 से अधिक की राशि जमा हुई। युवती ने इसे एक सामान्य लेन-देन माना।
पुलिस का संदेह: पुलिस को संदेह है कि यह बड़ी राशि साइबर ठगी से जुड़े किसी संदिग्ध बैंक खाते से भेजी गई थी, जिसके कारण युवती का खाता जाँच के दायरे में आ गया है।
हालाँकि, अभी तक पुलिस को युवती के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है जो उसे सीधे तौर पर किसी अपराध से जोड़ता हो। ऐसे में, फरीदाबाद में विस्तृत पूछताछ के बाद, यदि युवती की संलिप्तता साबित नहीं होती है, तो उसे छोड़ा भी जा सकता है। पुलिस मामले की गंभीरता से जाँच कर रही है कि युवती अनजाने में इस साइबर फ्रॉड रैकेट का हिस्सा बनी या नहीं।
