रुड़की: डेयरी में भीषण आग, लाखों का नुकसान, बाल-बाल बचे स्वामी
रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित शास्त्री नगर में शुक्रवार दोपहर एक दूध की डेयरी में अचानक भीषण आग लग गई। घटना के वक्त डेयरी के मालिक आलम दुकान में ही मौजूद थे, लेकिन समय रहते बाहर निकलकर उन्होंने अपनी जान बचा ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाहपुर गांव निवासी आलम की शास्त्री नगर में दूध की डेयरी है। शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे वे अपनी दुकान में मौजूद थे कि तभी अचानक फ्रिज में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी दुकान को चपेट में ले लिया।
आलम किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले और आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि उस पर काबू नहीं पाया जा सका। तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
हालांकि तब तक डेयरी में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो चुका था। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल प्रशासन आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है।
