नैनीताल के मल्लीताल में भीषण अग्निकांड, कई जिलों से बुलाई गईं फायर टीमें
नैनीताल, 27 अगस्त 2025 – मल्लीताल स्थित मोहनको चौक के एक पुराने लकड़ी के मकान में बुधवार देर रात अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, हालांकि प्रारंभिक जानकारी में शॉर्ट सर्किट को वजह माना जा रहा है।
सूचना मिलते ही जिला आपदा परिचालन केंद्र नैनीताल ने तुरंत फायर ब्रिगेड, जल संस्थान, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर भेजीं।
घटना की जानकारी मिलते ही अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी नवाजिश खालिक, पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र और कोतवाल मल्लीताल हेम चंद्र पंत भी घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने की कार्रवाई का नेतृत्व किया।
रात में लगी आग और मकान के लकड़ी का होने के कारण लपटें तेजी से फैल रही थीं, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में भारी दिक्कतें आईं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल, अल्मोड़ा, रानीखेत, सितारगंज और रुद्रपुर से अतिरिक्त फायर टेंडर और पानी के टैंकर मंगवाए गए। साथ ही सेना और वायुसेना की अग्निशमन टीमें भी राहत कार्य में जुटाई गईं।
लगभग रात 12 बजे तक सभी विभागीय टीमों, स्थानीय नागरिकों और प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से आग पर काबू पा लिया गया। अभी तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है। धुआं कम होने के बाद एनडीआरएफ की मदद से मकान के अंदर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा, ताकि पूरी तरह स्थिति साफ हो सके।
मौके पर स्थानीय विधायक श्रीमती सरिता आर्य और कुमाऊं की पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल भी मौजूद रहीं और राहत कार्यों की निगरानी की।
