दुकान में लगी आग, दुकान खुली होने के कारण बड़ा हादसा होने से टला
हल्द्वानी। सोमवार शाम करीब आठ बजे मीरा मार्ग स्थित रेडीमेड कपड़ों की दुकान में आग लग गई। आसपास के दुकानदार और दुकान कर्मचारियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया।
रघुनाथ इंटरप्राइजेज के नाम से मीरा मार्ग में बड़ी मंडी निवासी पंकज मलिक की रेडीमेड कपड़ों की दुकान है। सोमवार रात करीब आठ बजे वह दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे। दुकान के बाहर रखा सामान अंदर रखते समय कर्मचारियों को गोदाम ने धुआं उठता देखा। गोदाम में पहुंचकर देखा तो वहां बिजली के तारो में चिंगारी निकल रही थी और रखी कपड़ों की रेक में आग धधक रही थी। आसपास के दुकानदारों ने बिजली के तार काटे और फिर दुकान के कर्मचारियों ने पानी डालकर आग पर काबू पा लिया था कुछ देर बाद अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं, लेकिन तब तक आग बुझाई जा चुकी थी।