बागेश्वर के बिलौना बस स्टेशन रोड के पास घर के पास रखी घास में लगी आग…
फायर टीम ने त्वरित कार्यवाही कर पूर्ण रूप से बुझाकर बड़ी घटना को होने से रोका
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बागेश्वर श्री चन्द्रशेखर घोडके (IPS) द्वारा राहत बचाव कार्य हेतु त्वरित कार्यवाही के लिए जनपद के समस्त प्रभारियों को निर्देशित किया गया है जिसके क्रम में दिनांक-01/10/2024 समय 19: 58 बजे बिलौना बस स्टेशन रोड के पास घास के लूटे में आग लगने की प्राप्त सूचना पर।
तत्काल प्रभारी अग्निशमन अधिकारी, FSSO श्री गोपाल सिंह रावत के कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व में फायर यूनिट घटना स्थल पहुंची। आग बलवंत सिंह के घर के पास घास के लूटों में लगी हुई थी। आग लगने से आस–पास के क्षेत्र में भी आग फैलने का खतरा बना हुआ था। स्थिति को देखते हुए फायर टीम द्वारा तत्काल वाटर टेंडर, डिलीवरी होज पाईप से लूटे की आग पर पानी डालकर आग के तेज लपटों पर काबू पाया तथा आस–पास की क्षेत्र में आग को फैलने से रोक कर, आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया। उक्त घटना में घास के (2 लूटे आग के चपेट में आने से) जल गए। शेष अन्य किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई।