अग्निशमन सप्ताह के अवसर पर बागेश्वर में अग्नि सुरक्षा जन-जागरूकता अभियान आयोजित
संवाददाता सीमा खेतवाल
बागेश्वर, 16 अप्रैल 2025: पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशों के क्रम में अग्निशमन सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को अग्नि सुरक्षा जन-जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का संचालन फायर स्टेशन इंचार्ज एलएफएम गणेश चंद्र के कुशल मार्गदर्शन में किया गया।
अभियान के अंतर्गत फायर सर्विस टीम द्वारा बागेश्वर नगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित जिला अस्पताल बागेश्वर एवं जंगपांगी प्राइवेट अस्पताल में कार्यरत समस्त स्टाफ एवं कर्मचारियों को अग्निशमन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गईं। टीम ने विभिन्न प्रकार की आग एवं उनसे निपटने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले अग्निशमन यंत्रों (फायर एक्सटिंग्विशर) के संचालन, रख-रखाव एवं सावधानियों की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को अग्नि सुरक्षा से संबंधित पंपलेट भी वितरित किए गए, ताकि वे भविष्य में किसी भी आपातकालीन स्थिति में उचित कदम उठा सकें।
अभियान में फायर सर्विस टीम के सदस्य – एलएफएम नवीन चन्द्र जोशी, चालक चंद्र राम, एफएम सोहन लाल, एफएम हिमांशु पाठक, एफएम नीरज सिंह, एफडब्ल्यू हिना एवं एफडब्ल्यू पूजा – प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
