फायर सर्विस बागेश्वर टीम द्वारा नदीगांव गोमती पुल के समीप एक स्टोर भवन में रखा हार्डवेयर सामान बचाया
संवाददाता सीमा खेतवाल
आज, दिनांक 4 अप्रैल 2025 को रात 01:01 बजे MDT में 112 के माध्यम से बागेश्वर फायर स्टेशन को गोमती पुल निकट नदीगांव रोड पर स्थित एक दुकान में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही, फायर स्टेशन इंचार्ज LFM श्री नवीन चंद्र जोशी के नेतृत्व में फायर यूनिट तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान पुलिस की 112 टीम भी मौके पर मौजूद थी।
आग योगेश भट्ट के संगम ग्लास एवं प्लाईवुड स्टोर रूम के जीने में रखी प्लास्टिक पाइपों में लगी थी। फायर यूनिट ने तत्काल कार्यवाही करते हुए, मिनी हाई प्रेशर वाटर टेंडर से पानी पंप कर होज रील पाइप से आग पर पानी डालकर उसे नियंत्रित किया और आग को पूरी तरह से बुझा दिया। इसके अलावा, आग को मकान में फैलने से रोकते हुए अन्य स्टोर में रखा समान भी सुरक्षित बचा लिया गया। 🔥🔥
अग्निशमन कार्य में लगभग 30 मिनट का समय लगा, जिसमें एक मिनी वॉटर टेंडर का पानी खर्च हुआ। इस दौरान किसी प्रकार का कोई और नुकसान नहीं हुआ।
फायर यूनिट में शामिल अधिकारीगण:
LFM श्री नवीन चंद्र जोशी,चालक श्री चन्द्र प्रकाश,Fm श्री केदार सिंह,Fm श्री सूर्य प्रकाश,Fm श्री हिमांशु पाठक,Fm श्री दीपक कुमार,Fm श्री नीरज रावत,Fm श्री दीपक दानू
